22 November 2021 Current Affairs in Hindi || 22 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
22 November 2021 Current Affairs in Hindi || 22 नवंबर 2021 करंट अफेयर्स
• वैश्विक फिनटेक हब बनने हेतु एक फिनटेक गवर्निंग काउंसिल (FinTech Governing Council) का गठन किस राज्य सरकार ने किया है- तमिलनाडु
• वे बॉलीवुड अभिनेता जो महाराष्ट्र के कोविड-वैक्सीन एंबेसडर बनाये गया है- सलमान खान
•जापान के प्रधानमंत्री ने अभी हाल ही में अपने देश में कितने बिलियन के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है- 490 बिलियन
• हाल ही में बैडमिंटन विश्व महासंघ ने किसे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है- प्रकाश पादुकोण
• हाल ही में केंद्र सरकार ने जिसके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को 1 वर्ष, 7 महीने और 13 दिनों की अवधि के लिए बढ़ा दिया है- मुरलीधर पांडे
• भारतीय सेना में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को किस पुरस्कार से सम्मान देकर सम्मानित किया गया है- वीर चक्र
• भारतीय फुटबॉल की 'आवाज' के नाम से पहचाने जाने वाले वे कौन हैं जिनका किस लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया- नोवी कपाड़िया
•18 नवंबर, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत के पहले ग्लोबल इनोवेशन समिट का उद्घाटन किस नेता ने किया था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल
VPDO, PATWARI और उत्तराखंड PCS में पूछे जा सकने वाले मुख्य प्रश्नोत्तर.....
यदि आपको मेरे द्वारा दी जानकारी पसंद आती है तो मेरे facebook page को like , share करे और ब्लॉग post के नीचे comment में जाकर कमेंट भी करे।
★★★★★★★★
